लोकेशन छबडा

रिपोर्टर माजिद राही

अहीर समाज ने नंद उत्सव के अवसर पर निकाली शोभायात्रा
आज नंदोत्सव के अवसर पर हाडोती अहीर सभा एवं राजस्थान युवा यादव महासभा के संयुक्त तत्वाधान में श्री कृष्ण भगवान की शोभा यात्रा मंशापूर्ण हनुमान जी मंदिर तलवंडी से खड़े गणेश जी तक निकाली शोभायात्रा में कैलाश पर्वत राधा कृष्ण, नंद बाबा, गणेश जी, कंस वध और बांके बिहारी की जीवंत झांकी सजाई गई थी। शंकर भगवान का ओघड नृत्य आकर्षण का विषय रहा, समिती द्वारा आकाश से पुष्प वर्षा की शोभा यात्रा का मार्ग में कई जगह स्वागत किया लोगो ने स्टाल लगाकर पुष्प वर्षा व अल्पाहार से स्वागत किया। घटोत्कच चौराहे पर समाज सेवी अमित धारीवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवींद्र त्यागी पार्षद संजय यादव सहित बिहार समाज के लोगो ने स्वागत किया। तथा राधा कृष्ण की झांकियां सजाकर मनमोहक नृत्य प्रदर्शन किया भगवान बांके बिहारी की आरती उतारकर उतार कर समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया शोभायात्रा में अखिल भारतीय भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री दिनेश यादव ने भी शिरकत की शोभायात्रा में महिला पुरुष बच्चे भगवान कृष्ण के भजनों पर नाश्ते झूमते गणेश नगर वहां पर अहीर समाज के छात्रावास में महाप्रसाद का आनंद लिया इस अवसर पर हाडोती अहीर सभा के संभागीय संभागीय अध्यक्ष गिरिराज यादव धनवा महासचिव महावीर यादव राजस्थान युवा यादव महासभा के महामंत्री सत्येंद्र यादव राजस्थान युवा यादव महासभा के संभागीय अध्यक्ष जगदीश यादव बूंदी के महामंत्री केसरी लाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैया लाल संयोजक प्रेम बिहारी यादव सहसंयोजक राकेश यादव कोषाध्यक्ष बृजेंद्र यादव चेतन यादव शैलेश यादव शिव प्रकाश यादव महिला अध्यक्ष संगीता यादव और उनकी पूरी टीम उपस्थित रहे