लोकेशन शाहाबाद
रिपोर्टर भुवनेश भार्गव
उपखंड मुख्यालय पर स्थित अहिंसा सर्किल पर गुरुवार को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया जाएगा इसके लिए प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है तथा स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन एवं पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच गया है तथा अतिक्रमण हटाने के लिए पूर्व में ही अतिक्रमण को नोटिस जारी कर दिए गए थे और बार-बार उन्हें अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी जा रही थी जिसके बावजूद भी कुछ लोगों ने अपने सामान हटा लिए तथा कुछ लोगों ने अपने सामान नहीं हटाए इसके बाद आज पक्के अतिक्रमण हटाए जाएंगे। इसके लिए स्थानीय प्रशासन उपखंड अधिकारी राहुल मल्होत्रा पुलिस उपाधीक्षक श्योराज मल मीणा तहसीलदार सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी सहित थाना अधिकारी एवं पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच गया है।