अवैध मादक पदार्थ गांजे के तस्कर गिरफ्तार

4 किलो गांजा बरामद

एक कार भी जब्त

2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

मंडाना थाना पुलिस ने की कार्यवाही

 

कोटा ग्रामीण की मंडाना थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजे के तस्कर कहे खिलाफ बडी कार्यवाही करते हुए 4 किलो अवैध गांजे सहित दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है साथ ही एक कार को भी जब्त किया है कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध मादक पदार्थ व अवैध हथियार तस्करो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुण माच्या के सुपरविजन में सांगोद वृताधिकारी रामेश्वर परिहार के निर्देशन में मंडाना थानाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने नाकाबंदी के दौरान एनएच 52 मण्डाना बाईपास पर झालावाड की तरफ से आ रही एक कार को रूकवाना चाहा पर चालक नें कार नहीं रोकी

व नाकाबंदी तोडकर भागने लगा जिस पर टायर ब्रस्टर से कार के टायर फोडकर कार को रोका तो कार चालक व एक अन्य साथी गाडी से उतर कर भागने लगे जिनको पुलिस ने जाप्ता की मदद से पकडा व

व चैकिंग कर नियमानुसार एनडीपीएस एक्ट के तहत 4 किलो गांजा जब्त कर गांजा तस्कर शेरखान पुत्र खलील शाह जाति फकीर मुसलमान उम्र 34 साल निवासी पलायथा थाना अंता जिला बांरा हाल मुकाम इंद्रा गांधी नगर थाना उद्योग नगर कोटा व विजय गोस्वामी उर्फ निक्की पंडित पुत्र भगवान गिरी जाति गोस्वामी उम्र 25 साल निवासी थाना उद्योगनगर कोटा को गिरफतार कर एक कार को भी जब्त किया है साथ ही थाना मंडाना में एनडीपीएस एक्ट में अनुसंधान जारी है