लोकेशन बारां
रिपोर्टर राजेंद्र नामाबारां सगम महिला मंच द्वारा अमृत महोत्सव 75 वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया मंच के अध्यक्ष रानी नोपडा ने बताया मंच के मंत्री महोदया स्वाति बिलाला के निजी आवास पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने देशभक्ति थीम पर कई गेम्स खेलें और देश भक्ति के गीतों से कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस अवसर पर संगीता अंजलि सरोज कल्पना सुनीता डिंपल मंजू अनीता अनीता आदि सभी सदस्यों ने अपना पूरा सहयोग दिया तिरंगा थीम पर गेम्स में बबीता जैन प्रथम रानी नोपडा द्वितीय रही तिरंगा थीम पर बर्तन गेम में सुनीता पाटोदी विजयी रही सभी महिलाओं ने तिरंगा थीम पर साड़ियां पहन कर आई थी और देशभक्ति के गीतों से कार्यक्रम का समापन किया गया