अभाविप छीपाबड़ौद की बैठक हुई सम्पन, हुई कई बड़ी चर्चाए ।
छीपाबड़ौद । अखिल भारतीय विधार्थी परिषद छीपाबड़ौद की नगर व ईकाई की बैठक त्रिवेणी धाम समेल छीपाबड़ौद में संपन्न हुई।
नगर मंत्री योगेंद्र कुशवाहा ने बताया की बैठक मे 12 जनवरी और 18 जनवरी को निकलने वाली शोभा यात्रा को लेकर चर्चा हुई और कार्यकर्ता 12 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक कार्यकर्ता विभिन्न स्कूलों में जाकर में जाकर विवेकानंद जी का संदेश देंगे और शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या मैं शामिल होने का आह्वान करेंगे
बैठक में नगर अध्यक्ष शिवराज गोचर जिला समिति सदस्य आनंद मीणा, रणजीत गुर्जर ,दीपक मीना, छात्रसंघ अध्यक्ष हेमंत मीणा , नगर सह मंत्री वर्षा नागर, प्रमोद नागर ,अभिषेक मेहता, महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष लोकेश गुर्जर , SFD संयोजक रामनिवास मेहरा, SFS संयोजक आदर्श सोनी, सोशल मीडिया सहसंयोजक ओमप्रकाश कुशवाहा , पवन सुमन
और नगर इकाई के कार्यकर्ता , चंद्र मोहन नागर , दिलखुश नागर , दीपक गुर्जर, राधा गौतम वंदना नागर, एवं समस्त नगर इकाई कार्यकर्ता मौजूद रहे