
बारां. जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने परिवार नियोजन विषय पर बात करने में होने वाली संकोच की बाधा को दूर करने के लिए एक नवाचार किया है। चिकित्सा विभाग अब जिले के विभिन्न अस्पतालों में परिवार नियाेजन की काउंसलिंग के लिए हैडफोन का इस्तेमाल करेगा। जिससे काउंसलिंग चाहने वाले कि सभी शंकाओं की जानकारी और जवाब मिले सकेंगे। डिप्टी सीएमएचओ (परिवार कल्याण) डॉ. सीताराम वर्मा ने गुरुवार को अंता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से इस नवाचार का शुभारंभ किया। जहां परिवार नियोजन की सलाह लेने आई महिलाओं की हैडफोन के जरिए काउंसलिंग हुई। साथ ही सीसवाली मे भी दिया गया।डॉ. वर्मा ने बताया कि इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि सलाह लेने आने वाली महिला को परिवार नियोजन की रिकॉर्डेड जानकारी हैडफोन के जरिए स्वंय ही सुनेगी। स्वास्थ्य कार्यकर्ता या काउंसलिंग को बार-बार बात रिपीट नहीं करनी पड़ेगी। इस नवाचार के शुभारंभ के मौक्े पर डवलपमेंट पार्टनर, बीसीएमओ , विश फाउंडेशन से डॉ अनिल जैन आदि मौजूद थे।