Spread the love

 

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ शहर के सदर थाना क्षेत्र में सौतेली बहन से जबरदस्ती करने का आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ गया है । पुलिस उसे मेडिकल टेस्ट कराने जिला चिकित्सालय ले गई । उसको ना तो कोई शर्म थी, ना कोई भय था । पुलिस उसे अब कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. वहीं परिवार के लोगों के साथ-साथ एक निजी नर्सिंग संचालक को भी कानूनी दायरे में लिए जाने के संकेत हैं । थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह सोढा ने बताया कि आरोपी की लोकेशन ट्रेस आउट करने के बाद उसे सूरत से पकड़ा और चित्तौड़गढ़ लाया गया. 13 वर्षीय पीड़िता का शुक्रवार को ही मेडिकल करवा दिया गया था. जिसके शनिवार को न्यायालय के समक्ष बयान कराए गए. आरोपी को प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर शीतल गुर्जर जाप्ते के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचीं, जहां उसका मेडिकल करवाया गया।