• रिपोर्ट माजिद राही

अन्य आरोपियों को भी शीघ्र करें गिरफ्तार: सिंघवी

छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने पुलिस की सराहना करते हुए एसपी कल्याण मल मीणा के नेतृत्व में गठित की गई टीम के द्वारा करोड़ों रुपए की चोरी महज 5 दिन में खुलासा करने पर उनका आभार व्यक्त किया। प्रशासन से मांग की है चोर कोई भी हो उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। विधायक सिंघवी ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों द्वारा बताए गए अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने एवं उनके कब्जे से चोरी किए गए माल की शीघ्र अतिशीघ्र बरामदगी की मांग की हैं। गत दिनों विधायक प्रताप सिंह सिंघवी के द्वारा 12 फरवरी को हुई चोरी की वारदात के मामले को विधानसभा में उठाकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की थी। विधायक सिंघवी ने आमजन में विश्वास एवं अपराधियों में भय को बरकरार रखने के लिए पुलिस के द्वारा यह बरामदगी जरूरी थी।