Spread the love

बारां, 28 अप्रैल। रक्तकोष फाउंडेशन व समर्पण ब्लड डोनर की पहल पर जिला चिकित्सालय में भर्ती महाराजपुरा पटना निवासी दिलराज मीणा जिनका हीमोग्लोबिन केवल मात्र 2 पॉइन्ट 3 ग्राम रह गया था। डॉक्टर ने तुरन्त तीन युनिट की व्यवस्था के लिए कहा। जब यह सूचना समर्पण ब्लड डोनर के सम्भागीय ब्लड कोर्डिनेटर सुरेन्द्र बरखेड़ी को मिली तो बरखेड़ी ने देर किए बिना महाराजपुरा पटना से 50 किलोमीटर से अनु मीना व कोटड़ी तुलसा से गोलू मीना ने बारां रक्तमन्दिर में जाकर किया। रक्तदान रक्तकोष फाउण्डेशन के राष्टीय संयोजक डॉ. अनिल मर्मिट और जिला अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने ब्लड बैक में आ रही रक्त की कमी को देखते हुए जल्दी ही शिविर लगाने का फैसला किया है।