अधूरे पीएम आवास को पूर्ण करवाने के लिए लाभार्थियों से पंचायत प्रशासन ने की समझाइश

बमोरीकलां । यहां पर प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों द्वारा राशि स्वीकृति के बावजूद भी निर्माण कार्य नहीं करवाने से मंगलवार को पंचायत पदाधिकारियों द्वारा घर घर जा करके आवास निर्माण कार्य पूर्ण करवाने के लिए समझाइश की गई। ग्राम विकास अधिकारी अल्लानुर ने बताया की सत्र 2016-17 से 2021_

22 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 342 लाभार्थियों के आवासों की स्वीकृति की गई थी। जिसमे 305 लाभार्थियों द्वारा अपने आवासों का निर्माण कार्य संपन्न करवा लिया गया। लेकिन अभी तक 37 येसे लाभार्थी जिनके द्वारा कार्य अधूरा या फिर निर्माण शुरू नहीं करवाया गया। इन लाभार्थियों के घर सरपंच मलखान सिंह हांडा,ग्राम विकास अधिकारी,पंचायत सहायक रामस्वरूप केवट,सहित पुलिस चौकी पर तैनात जवानों द्वारा इन लोगो के घर जा करके अविलंब आवास का निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए कहां गया। ताकि इस सत्र मैं स्वीकृत आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हो सके।