छीपाबड़ौद

 

ग्राम पंचायत काल्पा जागीर में आयोजित प्रधानमंत्री आवास की प्रगति को लेकर आयोजित आवास चौपाल में जिला परिषद बारां में कार्यरत अधिशाषी अभियन्ता चंद्रशेखर द्वारा आवास चौपाल का निरीक्षण किया गया एवं चौपाल के दौरान लाभार्थियों को अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए गए साथ ही एक माह में आवास का काम पूर्ण नहीं करने वाले लाभार्थियों के विरुद्ध पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाने हेतु कहा गया अधिशाषी अभियंता द्वारा ग्राम पंचायत काल्पा जागीर में प्रगतिरत निर्माण कार्य श्मशान घाट , टीन शेड , शमशान घाट की चारदीवारी का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान पंचायत समिति में कार्यरत सहायक अभियंता सूर्य प्रकाश जारवाल एवं सहायक विकास अधिकारी हरीश यादव पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल मीणा एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे