लोकेशन छीपाबड़ौद ।
रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल
अतिवृष्टि के कारण से ग्राम पंचायत देवरीजोध के पीपलखेडी में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीपलखेड़ी प्रथम की दीवारे क्षतिग्रस्त हो चुकी है । एवम विद्यालय में रखा पोषार भी खराब हों गया है ।
मौके पर पहुंचे देवरीजोध के पूर्व सरपंच टीकम चंद्र ने बताया कि अत्यधिक वर्षा के कारण राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीपलखेड़ी प्रथम की दीवारे क्षतिग्रस्त हो चुकी है । एवम विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए रखा पोषार भी खराब हों गया है । इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है । वहीं आपको बता दें कि सरपंच दिलवर कोर ने अत्यधिक वर्षा के कारण हुए आर्थिक नुकसान की एवम कच्चे मकानो, कृषि क्षेत्र में हुए नुकसान की सर्वे कराने हेतू क्षेत्रीय विधायक प्रताप सिंह सिंघवी को पत्र प्रेषित कर दिया है । जल्द ही सर्वे किया जायेगा ।