लोकेशन बारां
रिपोर्टर माजिद राही
जिले में अतिवृष्टि व बाढ़ से आमजन एवं किसानों को हुए नुकसान के संदर्भ में शनिवार को भाजपा के जिला पदाधिकारियों की बैठक जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा की अध्यक्षता में सांसद कार्यालय पर आहूत गई| जिसके पश्चात भाजपा द्वारा जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्य सरकार से मांग की गई है कि किसानों की फसलों के नुकसान का कृषि अधिकारियों से शीघ्र सर्वे करवाकर तत्काल मुआवजा दिलवाया|
भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा एवं शहर प्रवक्ता सचिन सनाढ्य ने बताया कि बैठक में बाढ़ एवं अतिवृष्टि के कारण डूब में आएगा वो सता क्षति ग्रस्त मकानों का और पशु व सामग्री आदि का नुकसान, जनहानि का सर्वे करवाकर सहायता राशि दी जावे| बैठक में जिला अध्यक्ष जगदीश मीणा ने जिले के सभी भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह संबंधित आमजन एवं किसानों का भरपूर सहयोग करके उन्हें बाढ़ व अतिवृष्टि से हुए नुकसान के बाबत बीमा कंपनी व एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड पर संपर्क करवाने में मदद करें, जिस का टोल फ्री नंबर 1800 4196116 है| कृषि अधिकारियों से हुई चर्चा के अनुसार बीमित फसल के प्रभावित किसान, जिनकी फसलों को जल भराव के कारण नुकसान हुआ है| वह समय-समय पर इस टोल फ्री नंबर पर सूचना दर्ज कराएं योजना प्रावधानों के अंतर्गत सर्वे करवाया जा कर बीमा का लाभ दिलाया जा सके| उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रभावित किसान द्वारा कृषि कार्यालय अथवा संबंधित बैंक को भी हानि प्रपत्र भरकर सूचना की जा सकती है| जिला अध्यक्ष मीणा ने सभी किसानों से अपील की है कि वह संबंधित कार्यालय पर अपनी शिकायत अवश्य बताएं| बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष जगदीश मीणा ने राज्य सरकार से मांग की है कि बाढ़ में बहे व्यक्तियों के परिजनों को भी आर्थिक मदद तत्काल की जानी चाहिए| उन्होंने बताया कि बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा में बहे अंता- डाबरी काकाजी निवासी प्रेम नारायण सुमन एवं मगरमच्छ द्वारा पकड़े गए अटरू- बिछालस निवासी भूपेंद्र सेन के परिजनों को मुआवजे के रूप में दस -दस लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाए| बैठक में ब्रह्मानंद शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सारिका सिंह चौहान ,प्रवीण शर्मा और गोविंद सिंह चौहान इत्यादि उपस्थित थे|