अटरू वृत्ताधिकारी सोजिलाल मीणा आरपीएस के नेतृत्व में एक जॉइंट टीम ने जिसमे चंद्रमोहन बैरवा,एक्सईएन एनएच-90 बारां, महावीर प्रसाद पंचोली जिला परिवहन अधिकारी बारां ,त्रिदेव सेन डिस्ट्रिक्ट रोड़ाआउट मैनेजर बारां द्वारा अटरू वृत्त निरीक्षक रामकिशन गोदारा के थाने क्षेत्र में होने वाली वाहन दुर्घटना स्थानों का सम्बंधित थानाधिकारी के साथ निरीक्षण किया व आईआरएडी डाटा के माध्यम में अटरू सर्किल में 06 एक्सीडेंट स्पॉट व जॉइंट इंस्पेक्शन करवाया गया।एक ही जगह पर बार बार घटित वाहन दुर्घटना के कारणों का टीम द्वारा विश्लेषण किया गया।।वाहन दुर्घटना को रोकने के उपाय के बारे में एक जॉइंट रिपोर्ट तैयार कर जिला कलेक्टर ओर पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी तथा सम्बंधित एजेंसी को दुर्घटना रोकने के लिए टीम द्वारा निर्देशित करने के लिए लिखा जाएगा।