अटरू में राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा अटरू के तत्वावधान में स्नेहमिलन व 75 वर्षीय सम्मान समारोह का आयोजन विधायक पानाचन्द मेघवाल के मुख्य आतिथ्य व प्रधान वन्दना नागर की अध्यक्षता व चेयरमैन सुशीला बाई ,जिलाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, नाथू लाल निडर के विशिष्ठ आतिथ्य में किया गया। आयोजित सम्मान समारोह में बाराँ जिले के सरकारी सेवाओं में सेवा निवृत्त हुए लगभग 400 लोगों को शॉल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह व बुद्ध सागर गणपति की तस्वीर भेंट कर सम्मान से नवाजा गया। पेंशनर समाज के तहसील अध्यक्ष गिरिराज शर्मा ,कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह राणा ने बताया कि कार्यक्रम में एयू फाईनेंस बैंक के मैनेजर धीरज गोयल, जूनियर बैंक मैनेजर प्रवीण तिवारी ने पेंशनर समाज के लोगों को शाखा के प्लान व ब्याज दर बताकर विस्तार से चर्चा की।उन्होंने कहा कि 25 वर्षों से फाईनेंस कंपनी इस क्षेत्र में कार्यरत है।आयोजित कार्यक्रम में विधायक पानाचन्द मेघवाल ने मुख्य अतिथि पद से बोलते हुये कहा कि इस पेंशनर समाज मे मौजूद सभी के चरण वंदनीय है।उन्होंने कहा कि जबसे आपने बारां जिले के इन 7 हजार पेंशनर्स के परिवार को संभाला है। तब से में हर बार आ रहा हूँ।उन्होंने कहा कि सरकार का दिया हुआ पैसा आप पुण्य कार्य या समाज के उत्थान के लिए ख़र्च करें। आपने जींवन में जो कुछ किया उसका कर्म फल मिलता है।मेने कई सरकारी कर्मचारियों के आगामी पीढ़ी को आईएएस, आईपीएस बनते देखा है।भगवान ने हमे मनुष्य जीवन दिया है। उन्होंने पेंशनर समाज के कर्मचारियों व अध्यक्ष गिरिराज शर्मा के आग्रह पर पेंशनर समाज के तहसील परिसर स्थित भवन के जीर्णोद्धार के लिए 10लाख की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मेरा जो कुछ है सब आपका ही है। उन्होंने कहा कि तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा। अपने भाषण में उन्होंने वृद्धजनो से साईबर क्राईम के माध्यम से रुपया हड़पने वालों से सावधान रहने की अपील की।वहीं सभी पेंशनर समाज के परिवार की खुशहाली की कामना की।कार्यक्रम अंत मे तहसील अध्यक्ष गिरिराज शर्मा ने आगंतुको का आभार व्यक्त किया।