लोकेशन अटरू

रिपोर्टर प्रदीप शर्मा

अटरू में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में श्री ठाकुर बाबा मंदिर विकास समिति अटरू द्वारा10वीं मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बाल्मीकि क्लब और रामदेवरा क्लब टीम में से रामदेवरा क्लब ने मटकी फोड़ कर समिति की तरफ से प्रोत्शाहन राशी 11000 प्राप्त की। रामदेवरा क्लब ने लगातार 8वीं बार मटकी फोड़ने का परचम लहरा रखा है। आयोजन में समिति के नवदीप जैन, नितेश प्रताप सिंह, धीरू शर्मा, नवीन गालव, गजेंद्र शर्मा, कपिल शर्मा, प्रदीप गुर्जर, विकास सांवरिया, अभिषेक गालव, अमन टक्कर, अवधेश गुप्ता, रवि पोरवाल, जयदीप बटनागर, हेमराज सुमन, संदीप तिवारी, रवि शर्मा, गज्जू औदीच्य, जोधराज ओढ़ आदि मौजूद रहे।