अटरू के हाटचोक स्थित ठाकुर बाबा मंदिर विकास समिति सदस्यो के तत्वावधान में आयोजित दसवीं दही हांडी प्रतियोगिता में गोविंदाओं की टोली आखिर दही हांडी तक पहुंच ही गयी।ठाकुर बाबा मंदिर विकास समिति सदस्य चिंटू जेन ने बताया कि प्रतियोगिता में वाल्मीकि समाज,रामदेवरा क्लब एवं समिति के सद्स्यों की 3 टीमो ने मटकी फोड़ने की आजमाइश की ।जिनमे चौथे राउंड में रामदेवरा क्लब द्वारा मशक्कत कर लगातार 10 वें साल में चौथी बार दही हांडी फोड़कर 11 हजार रुपया की नकद राशि प्राप्त की।