अटरू में उज्ज्वला दिवस के अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्र रतनपुरा अटरू में स्थानीय गैस एजेंसी हिल व्यू एच् पी गैस सर्विस के मैनेजर योगेन्द्र शर्मा मेकैनिक बंटी जांगिड़ व गजेन्द्र वैष्णव के सहयोग व मार्गदर्शन मे LPG पंचायत का आयोजन किया गया जिसमे उपस्थित महिलाओं को LPG के सुरक्षित उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान की गई व प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम रखा गया जिसमें सही उत्तर देने वाली महिलाओं को पुरूस्कार वितरित किये गए कार्यक्रम मे पूर्व सरपंच रतनपुरा श्रीमती श्वेता महावर ,मनीष महावर आशा सहयोगिनी देवकी जांगिड़, मंजू कुशवाह, सावित्री, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ, अध्यापिकाओं सहित कई महिलाओं ने भाग लिया ।
गैस एजेंसी के संचालक धीरज कुमार तिवारी ने बताया कि सम्पूर्ण भारत वर्ष में 1 मई को उज्ज्वला दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि 6 वर्ष पूर्व आज ही दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा निर्धन परिवारो को स्वस्थ पर्यावरण, धुवे से मुक्ति व आदर्श जीवन प्रदान करने के उद्देश्य से उज्ज्वला योजना को लागू किया गया था ।