अटरू में नागौरी वेलफेयर सोसाईटी के जाकिर मंसूरी द्वारा थाना परिसर में वृहतनिरिक्षक रामकिशन गोदारा के साथ सभी सीएलजी सदस्यों ने परिंडे बांधकर थाने के सिपाहियों को पक्षियों के लिए पेयजल भरने की जिम्मेदारी सौंपी।बाद में महिला पार्क, ईदगाह इत्यादी स्थानों पर भी परिंडे बांधे गए।बतादे आपको कि नागौरी वेलफेयर सोसाईटी के सदर जाकिर मंसूरी द्वारा साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम कर गत दिनों भी उर्स आयोजन में कौमी एकता की मिसाल क़ायम की वहीं धनुष लीला महोत्सव, परशुराम जयंती कार्यक्रम में भी पुष्प वृष्टी कर साम्प्रदायिक सदभाव बढ़ाया।