अटरू में धनुश्लीला महोत्सव समिति के तत्वाधान में स्नेहमिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन अटरू स्थित ठाकुर बाबा की बगीची में आयोजित किया गया।जानकारी के अनुसार धनुश्लीला महोत्सव समिति में आयोजन समिति के सदस्यों ने धनुश्लीला मंचन दौरान उत्कृष्ट किरदार निभाने वाले राम की भूमिका में मुरलीधर शर्मा, लक्ष्मण की भूमिका में हेमन्त शर्मा, विश्वामित्र की भूमिका में महावीर शर्मा, राजा जनक की भूमिका में मूलचंद मालवीय, सीता की भूमिका में लखन वैष्णव ,परशुराम की भूमिका में हरिओम शर्मा, डीजे संचालन एवं लाइट डेकोरेशन व पत्रकारिता के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान से नवाजा गया।वही धनुश्लीला महोत्सव समिति द्वारा सजाई गई झांकियों में प्रथम पुरस्कार शेषनाग की झांकी लाला सुमन को एवं दूसरा प्रथम पुरस्कार नागपाश में राम लक्ष्मण बागड़ी समाज की झांकी को दिया गया।वही द्वितीय पुरस्कार पांचाल समाज की झांकी विष्णु चक्र सुदर्शन को दिया गया।वही स्नेहमिलन कार्यक्रम में धनुश्लीला महोत्सव समिति के संरक्षक रामप्रसाद सोनी,अध्यक्ष राजकुमार गौतम,सदस्य चिंटू जेन, भगवान गोयल,गजेंद्र औदीच्य, गणेश सेन,पवन मालवीय, धीरू शर्मा,अरविंद पारीक, बसन्त जेन, सत्यनारायण शर्मा समेत सभी गणमान्य सदस्यों ने श्याम सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम के लिए सभी सदस्यों को प्रतीक चिन्ह ओर प्रशंसा पत्र देकर सम्मान से नवाजा गया।बता दें आपको कि धनुश्लीला महोत्सव समिति द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना काल के 2 वर्ष के ब्रेक के बाद सफल आयोजन किया। जिसको लेकर समिति के सदस्यों को सभी गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।