लोकेशन अटरू
रिपोर्टर प्रदीप शर्मा
अटरू में ट्रैक्टर मजदूर यूनियन संघ के आह्वान पर लगभग 300 ट्रेक्टरों पर सवार होकर आए मजदूरों ने उपखण्ड मुख्यालय पर जमकर नारेबाजी करते हुए जंगी प्रदर्शन किया।ट्रेक्टर मजदूर यूनियन संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णमुरारी दिलावर,जिला मंत्री मुकेश मिश्रा, पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल के नेतृत्व में जेल कॉलोनी से रवाना हुआ।काफिला प्रदर्शन करते हुए मुख्य बाजार से खेडलीगंज चौराहे पर पहुंच जहां पर वृहत निरीक्षक रामबिलास गुर्जर के नेतृत्व में तैनात हेड कॉन्स्टेबल रामप्रसाद एवं नरपतसिंह ने यातायात व्यवस्था को संभालते हुए मार्ग डाइवर्ट किया।यहां उपखण्ड कार्यालय के सामने हुए प्रदर्शन में मंच से पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल जिलाअध्यक्ष कृष्णमुरारी दिलावर,जिला मंत्री मुकेश मिश्रा ने प्रशासन व सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अटरू का गरीब वर्ग जल,जंगल और जमीन पर निर्भर है।वही नगरपालिका बनने के साथ ही नरेगा कार्य भी बंद हो गए हैं।जिससे भूखे मरने की नोबत आ रही है।यदि ट्रेक्टर मजदूरी पर भी प्रशासन अंकुश लगाता है तो हमारे पास ओर कोई चारा नही है इस आशय का ज्ञापन कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी देवेंद्र वर्मा को उपखण्ड अधिकारी दिनेश मीणा के हवाले से दिया।यहां ज्ञापन देते समय मजदूर संघ ने लोगो ने उपखण्ड कार्यालय में घुसने की कोशिश की।जिन्हें बाद में वृहत निरीक्षक रामबिलास मीणा द्वारा समझाइश कर शांत किया।यहां आयोजित मंच का कुशल संचालन भाजपा कुलदीप त्यागी द्वारा किया गया।