लोकेशन अटरू
रिपोर्टर प्रदीप शर्मा
खेलां रो हेलो कार्यक्रम के अंतर्गत आज ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक रैली का आयोजन रेलवे स्टेशन अटरू से हॉट चोकअटरू तक किया गया ।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद मीणा ने बताया कि रैली को उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार मीणा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । रैली में छात्र एवं छात्राएं ग्रामीण ओलंपिक से संबंधित नारे लगाते हुए हैं चल रहे थे । रैली का उद्देश्य ग्रामीणों में ओलंपिक खेलों के प्रति जागरूक होना तथा अधिक से अधिक ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को भाग लेने हेतु जागृत करना है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में छिपी हुई कई खेल प्रतिभाएं उबरकर सामने आएंगी और आगे चलकर अपने गांव ,अपने राज्य और अपने देश का नाम रोशन करेंगे।
एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार मीणा ने कहा कि खेलों के माध्यम से बच्चों का शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है और यही बच्चे आगे जाकर राष्ट्रीय, एशियन और ओलंपिक आदि खेलों में अपने क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं। ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिताओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा । यह राज्य सरकार की महत्त्वपूर्ण योजना है।रैली का नेतृत्व शारीरिक शिक्षक राजेंद्र कुमार शर्मा, जगदीश नागर ,बालकिशन वर्मा, रामलीला मीणा ,रूपेश गुप्ता ने किया।रैली के दौरान कार्यवाहक संस्थाप्रधान महेन्द्र कुमार यादव, मीनाक्षी मील ,अन्य अध्यापिकाएं एवं अध्यापक उपस्थित रहे।