लोकेशन अटरू
रिपोर्टर प्रदीप शर्मा
अटरू मुख्यालय पर लगभग 2 दर्जन गांवों को जोड़ने वाले सी-54 रेल अंडरपास रेल विभाग के तथाकथित ठेकेदारों के द्वारा किए गए भृष्टाचार की भेंट चढ़ गया है।भारतीय किसान मोर्चा के जिला महामंत्री मुकेश मिश्रा ने बताया कि लगभग 2 वर्ष पूर्व रेल प्रशासन द्वारा सी-54 रेलफाटक पर अंडरपास का निर्माण किया गया है।निर्माण के समय गुणवत्ता की कमी के चलते रेल महाप्रबंधक को कई बार शिकायत की गई।मगर विभागीय अधिकारियों एवं ठेकेदार की मिलीभगत के चलते निर्माण की गुणवत्ता नही सुधरी जिसका खामियाजा अब जनता को भुगतना पड़ रहा है।इस आशय की शिकायत को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जनअभाव अभियोग सदस्य श्रीकृष्ण पाटीदार एवं जिलाध्यक्ष जगदीश भेसडा ,पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक मीणा, सरपंच प्रदीप मेरोठा के नेतृत्व में अंडरपास का गूढ़ता से निरीक्षण किया।उन्होंने बताया कि अंडरपास में लगाए गए ब्लॉक 1 फुट मोटाई के बावजुद घटिया गुणवत्ता के चलते इनमे से पानी का रिसाव होता है।जिसको लेकर जिला महामंत्री मुकेश मिश्रा ने इस मामले की शिकायत सांसद दुष्यंत एवं रेल मंत्री से करने की बात कही है।