लोकेशन अटरू

रिपोर्टर प्रदीप शर्मा

अटरू मुख्यालय पर धरणीधर जयन्ती हर्षोल्लास से मनाई गई।इस पावन अवसर पर लगभग 1000 की संख्या में समाज बंधुओं ने भव्य शोभायात्रा धाकड़ समाज के बालगोपाल मंदिर से रवाना होते हुए पावर हाउस, बस स्टैंड, खेड़लीगंज ,गाँधी पार्क, हाटचोक होते हुए गाजेबाजे व आतिशबाजी के साथ निकाली गई। धरणीधर जयन्ती कार्यक्रम में राधा कृष्ण की झाँकी के साथ 6 घुड़सवार धर्म ध्वजा लेकर साथ रहे।इस भव्य जुलूस का विभिन्न संस्थाओं द्वारा लगाए गए 31 स्वागत द्वारों पर भव्य स्वागत करते हुए जल वितरण एवँ पुष्वृष्टि की व्यवस्था की गईं।यह शोभायात्रा जुलूस खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंचा जहाँ मुख्य अतिथि प्रधान वंदना नागर ने शिक्षा, राजनीति, सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी रहे समाज के कर्णधारों का आहवान किया।तदुपरांत भगवान धरणीधर की महाआरती व प्रसाद वितरण के बाद समापन किया गया।कार्यक्रम के अंत मे जयन्ती के आयोजन अध्यक्ष ओमप्रकाश नागर आमली द्वारा आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया।