लोकेशन अटरू

रिपोर्टर प्रदीप शर्मा

अटरू मुख्यालय के जेल कॉलोनी स्थित शनिधाम मन्दिर पर दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।बता दें आपको कि अटरू तहसील में भगवान शनिदेव का सिर्फ एक ही मन्दिर है जिस पर विभिन्न राशियों के जातकों ने मन्दिर पहुंचकर भगवान शनिदेव को तेल ,लोहा काला कपड़ा, काले तिल चढाकर नैवेध भोग लगाया यहाँ शनिमंदिर पुजारी किशोरीलाल जोशी ने बताया कि शनिदेव सूर्यपुत्र है तथा कलयुग में दंडाधिकारी भी है।इनकी पूजा अर्चना शनि अमावस्या पर करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।जिसको लेकर प्रातः से देर शाम तक श्रद्धालुओं का तांता मन्दिर में लगा रहा।