लोकेशन अटरू
रिपोर्टर प्रदीप शर्मा
अटरू पंचायत समिति क्षेत्र की रिछन्दा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर धरने पर चल रहे सरपँच प्रतिनिधि नरेंद्र मीणा का अनशन देर शाम पहुंचे जिला परिषद सदस्य हेमन्त नागर,प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वर नागर, उपखण्ड अधिकारी दिनेश मीणा, पुलिस उपाधीक्षक सोजीलाल मीणा ने वार्ता कर तुड़वा दिया है।यहां पर ग्रामीणों की मांग पर बाढ़ से ध्वस्त हुए लगभग 150 मकानों के सर्वे के लिए उपखण्ड अधिकारी दिनेश मीणा ने निर्देशित किया है।उपखण्ड अधिकारी दिनेश मीणा के साथ इस दौरे में ग्रामीणों ने अपनी अपनी पीड़ाएँ बताई। वही मायथा में बनाए गए अडानी के डेम से बड़े मगरमच्छों के खतरे को लेकर ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गयी।वही सरपँच प्रतिनिधि नरेंद्र मीणा को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।