अटरू की बरलां ग्रामपंचायत में प्रशासन गाँव के संग शिविर का आयोजन प्रधान वन्दना नागर के मुख्य अतिथ्य व उपखण्ड अधिकारी दिनेश मीणा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सरपँच एवं कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गिरिराज धाकड़ ने बताया कि पंचायत परिसर में आयोजित शिविर में लगभग 20 विभागीय अधिकारियों ने शिरकत कर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया।आयोजित शिविर में जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि योगेश नागर, आटोन सरपँच प्रतिनिधि देवकिशन प्रजापति,पटना सरपँच रामेश्वर नागर, हाथी दिलोद सरपंच नवल धाकड़ भी पहुंचे।शिविर का शुभारंभ प्रधान वन्दना नागर व सरपंच गिरिराज धाकड़ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।शिविर में आवासीय भूखंडो के पट्टे वितरण किये वहीं चिकित्सा, समाजकल्याण,, आयुर्वेद, महिला बाल विकास समेत सभी विभागों के अधिकारियों ने शिरकत की।यहां शिविर में मंच से बोलते हुए प्रधान वन्दना नागर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के इस अभिनव प्रयोग की प्रयोगशाला आपके गाँव मे है।जहां आपके हर कार्य का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ उठाएं।शिविर समापन में सरपंच गिरिराज धाकड़ ने आगंतुको का आभार जताया।