आटोन में विधायक पानाचन्द मेघवाल व प्रधान वन्दना नागर का 51 किलो पुष्पहार से किया स्वागत
Spread the love
आटोन में विधायक पानाचन्द मेघवाल व प्रधान वन्दना नागर का 51 किलो पुष्पहार से किया स्वागत आटोन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर, विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया, कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव एवं विधायक प्रतिनिधि देव किशन प्रजापति ने बताया कि,_कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बारां अटरू के विधायक श्री पानाचंद जी मेघवाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता अटरू पंचायत समिति प्रधान श्रीमती वंदना नागर, विशिष्ट अतिथि के रूप में, अटरू सरपंच संघ अध्यक्ष एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीराज धाकड़, पटना सरपंच रामेश्वर नागर, ब्लाक महासचिव दान मल मीणा, हरि सिंह मीणा, पूर्व सरपंच जगदीश प्रसाद नागर भूपेंद्र मंडावत, आटोन ग्राम में पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया जगह-जगह स्वागत द्वार बनाकर के ढोल नगाड़े की के साथ फूल मालाओं से, आतिशबाजी करके गर्मजोशी से स्वागत किया, अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ की ओर से जमना शंकर प्रजापति ने परिवार सहित विधायक महोदय को फलों से तौला गया, और साफा बंधन किया, स्वागत में बेरवा समाज, मुस्लिम समाज, खटीक समाज, प्रजापति समाज, नागर समाज सहित अनेक समाजों ने स्वागत किया कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर विधायक महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो वादे हमने किए हैं वह आज पूरे होते नजर आ रहे हैं और ग्राम पंचायत आटोन में विकास के कार्यो में कोई कमी नहीं आएगी, मेरे इस कार्यकाल में अभी और भी अनेक कार्यों की घोषणा बहुत जल्दी होगी, प्रधान वंदना नागर ने कहा कि आटोन ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी, पूरा विश्वास दिलाया, ब्लॉक अध्यक्ष गिर्राज धाकड़ ने कार्यक्रम की बहुत सराहना की, और विकास कार्य में पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया, कार्यकर्ताओं में, सरपंच प्रतिनिधि देवकिशन प्रजापति, देवी लाल बेरवा, रामदयाल बेरवा, अब्दुल कादिर अंसारी, अब्दुल वहीद टेलर, रामचंद्र बेरवा, महेंद्र बेरवा, बालमुकुंद मीणा, आशीष प्रजापति, अविनाश प्रजापति, शमसुद्दीन मंसूरी, राजू बेरवा, हेमराज सुमन, मुकेश वाल्मीकि पंच प्रतिनिधि, महावीर नायक वार्ड पंच, अशोक बैरागी वार्ड पंच, मांगीलाल मीणा भाया, वार्ड पंच नरेंद्र नागर, सत्येंद्र शर्मा, देवकीनंदन शर्मा, अब्दुल वहीद, पूर्व उपसरपंच इशाक भाई, पूर्व उपसरपंच कैलाश नागर, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे
error: नोट – आप आवाज पत्रिका की किसी भी सामग्री को कॉपी नहीं कर सकते हैं यदि आप ऐसा करते पाए जाते हैं तो आवाज पत्रिका द्वारा आपको कॉपी राइट लगा दिया जायेगा । एवम् कानूनी कार्रवाई की जायेगी ! धन्यवाद!!