अटरू क्षेत्र के मोठपुर कस्बे में आदिवासी सूरज नारेड़ा के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के गावँ व मोठपुर कस्बे के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बँटी आमापुरा ने बताया कि लोग अपने जन्मदिन के शुभअवसर पर धन और समय को ऐसे ही जाया करते है क्षेत्र के युवा सूरज नारेड़ा ने इस मौके पर एक अनूठी पहल की शुरुआत की इससे क्षेत्र व बारां जीले में प्रेरणादायक कार्य किया, कुल रक्तदान 55 यूनिट हुआ, साथ ही ननावता पंचायत के सरपंच श्री कल्याण सिंह जी मीणा द्वारा अल्पाहार व शीतल पेय की व्यवस्था की गई,रक्तदान शिविर में सयोजक_ दिनेश झारखड , चंद्रमोहन मीणा लोकेश झारखंड पवन मीणा, सुरेंद्र बरखेड़ी
रक्तदान शिविर प्रभारी_ सुनिल केवट,अनु केवट, लालजीभाई आदिवासी, बंटी गुर्जर,जालम गुजर, राहुल मीणा, ओम प्रकाश गुरुखेड़ी मौजूद रहे।