लोकेशन अटरू
रिपोर्टर प्रदीप शर्मा
अटरू क्षेत्र के कराड़िया गुलजी गांव से बहे युवक के शव को एसडीआरएफ टीम ने ढूंढ निकाला है। कुंजेड चौकी प्रभारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि गुरुवार शाम शौच करने गया युवक भूपेंद्र सेन पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी बिछालस की परिजनों द्वारा इत्तला दी गई थी।जिसपर बीते 40 घंटो से एसडीआरएफ टीम द्वारा युवक की तलाश की जा रही थी। आज शनिवार को उक्त युवक की लाश घटना स्थल से ढाई किलोमीटर दूर मिली जिसे निकालकर कटावर चिकित्सालय के चिकित्सक को मौके पर बुलाकर पोस्टमार्टम करवाया।तथा परिजनो के सुपुर्द कर दिया है।