लोकेशन अटरू

रिपोर्टर प्रदीप शर्मा

अटरू क्षेत्र की परवन व पार्वती ,अंधेरी, ल्हासि नदी में उफान के चलते बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं।बता दें आपको कि मध्यप्रदेश के मोहनपुरा बांध के गेट खोलने के बाद परवन नदी उफान पर आ गयी।जिससे मौजूदा हालात बिगड़ गए ओर परवन किनारे बसे चौथ्या,मायथा,रिछन्दा, किरपुरिया, आटोन समेत दर्जनभर गांवो में रेड अलर्ट किया गया।वही गऊघाट स्थित परवन नदी की 60 फिट ऊंची पुलिया मात्र 2 फिट ही खाली नजर आयी।जिस पर प्रशासन द्वारा मध्यप्रदेश प्रशासन से बात कर बांध के 3 गेट बंद करवाए है।फिर भी शेरगढ़ स्थित बांध में देर रात्रि 1 बजे तक 6 से 8 फ़ीट तक की चादर देखि गयी ओर शेरगढ के समीप हरिघाट पानी का सैलाब उमड़ता नजर आया।उधर पार्वती स्थित किशनपुरा डेम पर सोमवार को 10 फ़ीट की चादर थी। जोबढ़कर अचानक13 फिट पर पहुंच गई है तथा नदी किनारे के सभी खेत लबालब भरे हुए हैं।प्रशासन द्वारा आम जनजीवन को नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी जा रही हैं।वही प्रशासन की एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीमें घटना ओर दुर्घटना के बचाव को लेकर अलर्ट मोड़ पर है।वही रतनपुरा फार्म हाउस से मनोज शर्मा एवं भाजपा नेता मुकेश मिश्रा ने बताया कि किशनपुरा डेम पर 13 फुट पानी होने से बाढ़ जैसे हालात हो रहे हैं।