अटरू थाना क्षेत्र के बेडक्या गांव के सामने एक ढाबे पर खड़ी कार में एक युवक की लाश मिली है।वृहत निरीक्षक रामकिशन गोदारा ने बताया कि बेडक्या गांव से किसी ने सूचना दी कि यहां पर एक कार खड़ी हुई है।जिसमे एक व्यक्ति पड़ा हुआ है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को जप्त कर थाने में पहुंचाया।वही मृतक आमली निवासी महावीर राठी के शव को अटरू मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को इत्तला दी।जिस पर परिजनों ने पहुंचकर बताया कि मृतक गुरुवार से ही घर से लापता था।पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परीजनो के सुपुर्द कर दिया है। वहीँ मृतक के मामा जगदीश राठी ने मृतक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की गहनता से छानबीन करने की माँग की है।घटना के बाद चरडाना सरपँच कृष्ण मुरारी दिलावर ने भी गहनता से छानबीन करने की माँग की है।वहीं मेडिकल बोर्ड सदस्य डॉ केशव नागर,दीपेंद्र बिन्दल ने बताया कि मृतक के विसरा के सेम्पल फोरेंसिक लेबोरेट्री में भेज दिए हें।केमिकल जाँच से ही मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा।वृहतनिरिक्षक रामकिशन गोदारा ने बताया कि मामले की जाँच कर मृतक की कॉल डिटेल निकाली जायेगी।प्रकरण संदेहास्पद मानते हुए दंड प्रक्रिया संहिता की की धारा 174 में दर्ज कर जाँच शुरू की गई है।