अटरू की सेंट्रल बैंक शाखा में सोमवार की रात्रि 10 बजे बाद लगी भीषण आग से हुए नुकसान का उच्चाधिकारियों ने निरीक्षण कर सिविल कार्य शुरू कर दिया है।बतादे आपको कि सेंट्रल बेंक शाखा में बीती रात्रि को शॉर्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई थी।जिससे शाखा के 7 कंप्यूटर ,3एसी, काउंटर इत्यादी जल गए।उच्चाधिकारियों ने निरीक्षण कर बताया कि बैंक में रखा रुपया लॉकर में व सभी फाईल व दस्तावेज सुरक्षित पाए गए हें। शाखा प्रबंधक देवेंद्र शर्मा ने बताया कि सुरक्षा कारणों को जांचने जयपुर से पहुंचे सुरक्षा अधिकारी एस के मिश्रा, आर एम अधिकारी श्रीकांत चतुर्वेदी, लीड बैंक ऑफिसर गोपाला राम मेघवाल ने निरीक्षण कर व्यवस्था जांची।वहीं शाखा प्रबन्धक देवेंद्र शर्मा ने बताया कि शाखा का सिविल कार्य शुरू कर दिया है संभवतया आगामी 30 अप्रेल तक इस शाखा में लेनदेन कार्य शुरू कर दिया जाएगा। शाखा में लगभग 20लाख के नुकसान का आकलन किया गया है।जिसकी भरपाई के लिए बीमा कंपनी अधिकारियों ने भी मौका देखकर आवश्यक निर्देश दिए हें। जिन उपभोक्ताओं को केसीसी, सीसी, या अन्य किसी प्रकार का विनिमय या लेनदेन करना हो तो वह सेंट्रल बैंक की छबड़ा, छीपाबड़ौद, ढोलम, बाराँ शाखा में कर सकते हें।उपभोक्ताओं को कोई परेशानी नहीं होगी। बतादे आपको कि अटरू में स्थित सभी बेंक शाखाओं में कहीं भी सुरक्षा के लिए नाईट गार्ड नहीं है।जिससे कोई घटना होने पर बेंक कर्मीयो को पता भी नहीं चल पाता है।