लोकेशन अटरू
रिपोर्टर प्रदीप शर्मा
अटरू उपखण्ड़ मुख्यालय पर
नवीन राजकीय महाविद्यालय में गहमा गहमी के बीच छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए शांतिपूर्ण मतदान संपादित कराए गए।निर्वाचन अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में 88 प्रतिशत मतदान किया गया।छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी से नितेश मीणा, एनएसयूआई से मनीष गुर्जर , निर्दलीय से कृष्णमुरारी चुनावी समर में उतरे ।चुनाव दौरान पुलिस उपाधीक्षक सोजिलाल मीणा, थानाधिकारी रामबिलास गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता तैनात रहा। चाकचौबंद व्यवस्था के बीच हुए चुनाव दौरान खेड़लीगंज चौराहे पर दोनों प्रत्याशियों के समर्थन में समर्थकों ने जमकर नारेबाजी भी की। वहीं गाँधी पार्क से लेकर कॉलेज तक चहलपहल बनी रही।