लोकेशन अटरू
रिपोर्टर प्रदीप शर्मा
अटरु ग्राम पंचायत के उम्मेदगंज निवासी महेश मीणा को कल से ही बी नेगेटिव ब्लड की जरूरत थी तो उस समय ब्लड बैंक में भी ब्लड न होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था ऐसे में सभी से मदद मांगी गई , कुछ साथियो ने मदद करने की कोशिश की लेकिन मदद नही हो सकी, फिर आज सुबह युवा हल्ला बोल बाराँ के जिलाध्यक्ष उम्मेदगंज निवासी चन्द्र मोहन बड़गोत्या के एक कॉल पर गजनपुरिया निवासी मुकेश मीणा गवर्नमेंट ब्लड बैंक बाराँ पहुँचकर रक्तदान किया, उनका समाजसेवा के प्रति इस तरह की रुचि को देखकर उनकी जितनी प्रसंशा करें कम है । 🩸