बारां नेशनल हाइवे-27 पर संबलपुर के समीप शुक्रवार शाम को अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर थाना एएसआई मोरपाल गुर्जर ने बताया कि भैरूजी जहां अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को सुपुर्द कर दिया।