अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, एक युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, दो घायल
रामगंजमण्डी उपखण्ड में मौड़क थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 52 पर दरा के पास स्थित अबली मिणी महल के नजदीक बाइक सवार 3 युवकों को एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 2 युवकों को हल्की खरोंचे आई है। वही दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौड़क पुलिस मौके पर पहुचीं। और म्रतक सहित दोनो घायलों को मौड़क अस्पताल पहुचाया। जहां पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया। और दोनो घायल युवकों का उपचार करवाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दरा गांव के पास हुए हादसे में बाइक सवार 24 वर्षीय दुर्गाशंकर माली निवासी बोरखेड़ा की मौत हो गई। जबकि दीपक माली व वाजिद अली को हल्की खरोंचे आई है। जिनका उपचार करवा दिया गया है। वही मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौपा जाएगा। फिलहाल अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन की तलाश व कार्रवाई जारी है।