छीपाबडौद में चोरो के हौसले बुलंद हो रहे आये दिन चोरी की वारदात बढ़ती जा रही हैं । गत रात्रि दो घर में घुसकर अज्ञात चोर लाखों रुपए के कीमती गहने और नगदी चोरी कर ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार छीपाबड़ौद निवासी सीताराम पुत्र मथुरा लाल कुशवाह, शंकर लाल कुशवाह निवासी तेजाजी वाली गली टगर पर चोरो ने सुने घर को निसाना बनाया । परिवार वाले सभी शादी में गए हुए थे पीछे से अज्ञात चोरों ने दो घरों में ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया ओर लाखों रुपए की नगदी व सोने ,चाँदी के जेवरात ले उड़े।
सीताराम कुशवाह ने बताया गया है कि अज्ञात चोर दीवार पर सीढ़ी लगाकर घर में घुस गये और अन्दर कमरे में गोदरेज, बक्सा रखे संदूक में लड़के की शादी के लिए एकत्र किय सोने, चांदी के गहने और नगदी व घर के सभी जेवरात चोरी कर ले गए। लाखो रुपए का नुक़सान बताया गया है। लड़के की शादी हाल में होनी थी। परिजनों को रात्री 12 बजे चोरी होने की जानकारी हुई जब कमरे रखे संदूक का सामान बिखरा हुआ देखा। परिजनों ने शोर मचाया तो ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई। सुबह घर के पीछे टूटी हुई सन्दूक व कागजात मिले जहाँ पर चोरो के लट्ठ व पत्थर भी पड़े हुए थे। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की । पुलिस जांच में जुटी।