लोकेशन बारां
रिपोर्टर माजिद राही
अग्रवाल महिला जिला संगठन के तत्वावधान में चोमू का बाजार स्थित सत्यनारायण भगवान के मंदिर में छप्पन भोग और महारास का भव्य आयोजन किया गया| जिसमें सभी महिला सदस्यों ने पूर्ण हर्षोल्लास के साथ भाग लिया |
अखिल भारतीय अग्रवाल महिला संगठन की जिलाध्यक्ष नीतू गुप्ता ने बताया कि सावन के महीने में विभिन्न त्योहारों का आगमन होता है |उसी अवसर पर संगठन द्वारा सत्यनारायण भगवान के मंदिर में 56 पकवानों का भोग लगाया गया व महारास का आयोजन किया गया |
जिला महामंत्री मधु गोयनका ने बताया कि संगठन की सभी सदस्यों ने मिलकर 56 प्रकार के पकवान तैयार किए, जिसमें विभिन्न तरह की मिठाइयां नमकीन खिचड़ा , राबडी , दही बड़े, पुए ,पकौड़ी ,मक्खन, नमकीन, मीठे चावल, खमन, ढोकले ,पान ,सुपारी ,फीनी , गुजिंया, पकौड़ी की कढ़ी आदि पकवान तैयार कर विशेष व्यंजन तथा विभिन्न प्रकार के फल आदि का भोग लगाया गया |
कोषाध्यक्ष हेमलता गर्ग व बबली अग्रवाल ने बताया कि सभी सदस्यों ने भगवान की भक्ति और चिंतन किया व अनेक प्रकार के भजनों के साथ कीर्तन किया | इस मौके पर राधा कृष्ण बनकर सभी ने मनमोहक महारास किया| जिसमें विभिन्न भजनों पर सभी ने “भगवान की भक्ति की थाली भरकर लाई रे खीचड़ो ऊपर घी की बाटकी जीमो म्हारा श्याम धणी जी मावे बेटी अग्रवाला की’ भजन गाकर भगवान को 56 पकवानों का भोग लगाया| अंत में सत्यनारायण भगवान की महा आरती करके प्रसादी वितरण करके कार्यक्रम का समापन किया| इस अवसर पर दीपिका लोहिया ,ललिता बंसल, लीला गोयल , शीला गोयल ,सविता गोयल, सीमा अग्रवाल, रैना अग्रवाल ,मंजू गर्ग, सुनील अग्रवाल ,अर्चना गर्ग ,उषा गोयल, मंजू गोयल ,अर्चना गर्ग, उषा गोयल, शीला सिंगल, उषा गोयल (आइसक्रीम फैक्ट्री ), नीतू बंसल ,गायत्री बंसल, पिंकी गोयनका’ मंजू आनंद’ लक्ष्मी बंसल ‘मीनाक्षी गर्ग ,माया गोयनका , रेखा अग्रवाल ,निशा गोयंका ,शालिनी गोयल ,डोली बंसल ,रजनी गोयल ,ज्योति गर्ग, चंचल मित्तल ,त्रप्ती अग्रवाल, अनीता जैन ,सुनीति गोयल ,शोभा बंसल ,शकुंतला गोयल ,अंजना अग्रवाल, रिंकी अग्रवाल आदि सदस्यों ने काफी उत्साह से भाग लिया| कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष नीतू गुप्ता ने सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया |