लोकेशन बारां

रिपोर्टर राजेंद्र नामा

अग्रवाल महिला जागृति संगठन ने चौमुखा बाज़ार स्थित श्री सत्यनारायण जी के मंदिर में कृष्ण महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया संगठनसंस्थापिका मंजू गर्ग अध्यक्ष मंजू आनंद गर्ग ने बताया कि भाद्र पक्ष मेंकृष्ण के आने की ख़ुशी में कृष्ण उत्सव
मनाया जाता है द्वापर युग में कंस के अत्याचारों को ख़त्म के लिए धर्म की स्थापना के लिए भाद्रपक्ष में कृष्ण का जन्म हुआ था वासुदेव अपनी आठवीं संतान को नंदगाँव में छोड़कर आए थे कोषाध्यक्ष रैना अग्रवाल व मीनाक्षी गर्ग ने बताया की आज मंदिर किसी निधिवन से कम नही लग रहा था । संगठन की सभी सदस्याए सजधज कर कोई राधा कोई कृष्ण तो कोई गोपियाँ वासुदेव बनकर आयी । सर्वप्रथम भगवान सत्यनारायण जी के आगे दीप प्रज्वलित किया गया इस अवसर ओर विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई ममता गोयंका एवं उनकी टीम ने शीला गोयल सविता गोयल मीना मंगल सुनील अग्रवाल रैना अग्रवाल द्वारा कृष्ण संग बालशखा छेड़छाड़ का बहुत ही सुंदर लघु नाटिका प्रस्तुत की गयी एकल डान्स मैं मंजू बंसल द्वारा बासुदेब की कृष्ण को यमुनापार कर नंदबाबा यहाँ छोड़ने का बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई है मेरो मन हैंगयो लता पता पर राखी गोयल द्वारा कृष्ण के रूप में बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दी गई !एकल डान्समें प्रथम स्थान पर राखी गोयल एवं मंजू बन्सल वहीं द्वितीय स्थान पर ममता को मंगल रही ज्योति गोयल प्रेमलता गोयल सुमन द्रोलिया मिनाक्षी गर्ग को सांत्वना पुरस्कार दिया गया राधाकृष्ण कपल डान्स मेंरुपाली गोयल एवं दीप्ति अग्रवाल प्रथम रही!छोटे छोटे बाल गोपालों अपने कृष्ण रूप में कलाकारी दिखाई जिसमें सभी कृष्णा को इसमेंवैभव गोयल गैतिक एवं तरवि गोयनका को मंजू बंसल द्वारा सभी को पुरस्कार दिए गए !महिला मंडल की अध्यक्ष मंजू आनंद गर्ग एवं उनकी टीम पिंकी गोयनका सुमन डोलिया राखी गोयल रुपाली गोयल एवं बबीता गर्ग द्वारा बहुत ही सुंदर महाराज की प्रस्तुति दी गई !निर्णायक मंडल की भूमिका सीमा अग्रवाल राजेश गोयल व अर्चना गोयल द्वारा निभाई गई !सभी सदस्यों द्वारा ठाकुर जी को माखन मिश्री मिठाई फल ड्राइफ्रूट्स आदि का भगवान को भोग लगाया गया एवं सामूहिक आरती की गई !प्रसादी वितरण की व्यवस्था ऊषानिरंजन गोयल एवं सुशीला बंसल द्वारा की गई इस अवसर पर संगठन की संरक्षक पिंकी गोयनका मेना बंसल नीलू गर्ग भावना अग्रवाल मीनू गर्ग आशा गोयल मनीषा अनीता उर्मिला बंसल अल्का राधा निशा मंजू मित्तल ललिता शीलासिंगल नीतू गुप्ता मधु गोयनका नेहा प्रमिला रेखा हेमलता गर्ग आदि सदस्याये मौजूद रहेी !