लोकेशन छीपाबड़ौद ।
रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल
छीपाबड़ोद अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ द्वारा ग्राम विकास अधिकारी संघ के आंदोलन नया नहीं न्याय चाहिए का समर्थन किया , जिलाध्यक्ष रामप्रसाद नागर ने धरने को सम्बोधित करते राज्य सरकार पर वादाखिलापी का आरोप लगाते हुए कहा की ईश्वर राज्य सरकार कोई सद्बुद्धि दे ताकि अपने किये हुए लिखित समझौतो को अविलम्ब लागु करें जिससे आमजनता को होने वाली परेशानियों से बचा जा सके राज्य सरकार कमेटीयो के नाम पर कर्मचारीयों को गुमराह कर रही है सरकार को कमेटी कमेटी खेलना बंद कर कर्मचारियों की वाजिब एवं लिखित समझोतो का तत्काल लागु करें l धरने को जिलाध्यक्ष ऋषिराज मीना ने सम्बोधित करते हुए कहा की राज्य सरकार कर्मचारियों को गुमराह गुमराह कर रही है राज्य सरकार संघ के लिखित समझौते को अविलम्ब लागु करें वरना ग्रामविकास अधिकारी संघ अपने आंदोलन को ओर तेज करेगा l इस धरने पर नरेंद्र बियाना, दुर्गा प्रसाद गौतम, ललित शर्मा, राजमलचक्रधारी ,संदीप चौधरी दुर्गाशकर, दिलीप सिंह भाटी विजय यादव, केसरी लाल लोधा रामस्वरूप वैष्णव प्रधुमन नागर राहुल यादव देवलाल नागर ओम पारेता नन्दलाल सालवी आदि कर्मचारी धरने पर मौजूद रहे