लोकेशन छबडा
रिपोर्टर माजिद राही
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत की बैठक हुई संपन्न l राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत बारां जिला अध्यक्ष संजय मेघवाल ने बताया कि अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के महासंघ प्रमुख महेंद्र सिंह चौधरी प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के प्रदेश महामंत्री विकास शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष राजाराम जांगिड़ महासंघ के संयुक्त महामंत्री कैलाश चंद शर्मा कार्यालय मंत्री गोवर्धन लाल सहित महासंघ के पदाधिकारियों ने बैठक में कर्मचारी विरोधी आर्थिक नीतियों की निंदा करते हुए विस्तृत राज्यव्यापी चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति तय की साथ ही महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा महासंघ प्रमुख महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि नियमितीकरण की बाट जो रहे आर्थिक रूप से शोषित, संविदा, निविदा, मानदेय भोगी कर्मचारियों की मांगे एवं वेतन विसंगति दूर करने तथा नियमित कार्मिकों के वेतन में वृद्धि की बजाए हाल ही में 30 मई 2022 को वित्त विभाग ने आदेश जारी कर नियमों में संशोधन करते हुए लाखों कार्मिकों के मूल वेतन में ₹900 प्रति माह तक की कटौती कर आर्थिक कुठाराघात किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। जिससे कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है। इसी के मध्य नजर निर्धारित राज्यव्यापी आंदोलन के प्रथम चरण में 24 अगस्त से 13 सितंबर तक कर्मचारी जागृति अभियान तथा 14 सितंबर को राज्य भर के जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में नर्सेज एसोसिएशन के संरक्षक बद्री लाल नागर, प्रदेश महामंत्री राम करण साल्वी, पूर्व जिला अध्यक्ष उमाशंकर गोचर, बारां ब्लॉक अध्यक्ष पवन चौरसिया, नर्सिंग ऑफिसर अर्पित शर्मा, किशनगंज ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश गोचर, नर्सिंग ऑफिसर नवीन छिपा, त्रिलोक नागर, अशोक गालव सहित जलदाय विभाग, प्रबोधक संघ, के कर्मचारी बैठक में सम्मिलित हुए।