कोटा
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा सभी घटकों को साथ लेकर आयोजित किए जा रहे देश के प्रमुख अन्नकूट महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं। 12वां अन्नकूट महोत्सव 13 नवंबर को सीएडी ग्राउंट में आयोजित किया जाएगा जिसमे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एव राजस्थान के यूडीएच मंत्री भाग लेंगे।। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिला कोटा के अध्यक्ष दिनेश विजय व मुख्य संयोजक राकेश जैन ने बताया कि अन्नकूट में सामाजिक समरसता का महाकुंभ देखने को मिलेगा वहीं मंच से सामाजिक उत्थान के साथ कुरीतियों को त्यागने का संदेश दिया जाएगा। इस महाकुंभ में करीब 25 हजार समाजबंधु एक ही स्थान पर पारीवारिक माहौल में अन्नकूट में प्रसाद ग्रहण करेंगे। स्वागत अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष सुशील मोदी के अनुसार कोविड के कारण दो वर्ष बाद आयोजित अन्नकूट को लेकर समाज के हर वर्ग में उत्साह है और हर व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास किया गया है। देशभर के समाजबंधु यहां आकर एकता का परिचय देने के साथ देश व समाज के विकास में अपनी भागीदारी भी सुनिश्चित करेंगे। जिला महामंत्री भुवनेश गुप्ता व जगदीश अग्रवाल ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव में वैश्य समाज के 20 से 25 हजार लोगों के अन्नकूट में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। लोगों में अति उत्साह है, उमंग है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे, अध्यक्षता यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल करेंगे।इसमें बतौर विशिष्ठ अतिथि समाज बधुओ में पूर्व महापौर महेश विजय, कोटा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिड़ला ,पूर्व विधायक पूनम गोयल, प्रदेश कांग्रेस सचिव पंकज मेहता, नगर निगम महापौर राजीव अग्रवाल इसके साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि भी अन्नकूट महोत्सव में भाग लेंगे।