राजकीय महाविद्यालय छबड़ा रिक्त स्टॉफ भरने के लिए परिषद ने दिया ज्ञापन
छबडा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय के रिक्त स्टॉफ को भरने व डीडीओ शक्तियों स्थापित करने के लिए छात्रसंघ महासचिव रौनक भार्गव के नेतृत्व में शनिवार को ज्ञापन दिया। वरिष्ट कार्यकर्त्ता रघुवीर गौतम ने बताया की महाविद्यालय में विस्तृत समस्याएँ शैक्षणिक स्टॉफ की अनुपलब्धता और अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर ज्ञापन दिया। साथ ही राजकीय महाविद्यालय में कन्या महाविद्यालय भी संचालित हैं।गौरतलब है की डीडीओ के न होने से संविदा कर्मचारियों के वेतन व खेलकूद सम्बन्धी समस्याएँ है, महाविद्यालय मे न तो कोई राजकीय प्राचार्य हैं न ही कोई शैक्षणिक स्टॉफ। महाविद्यालय का संचालन भी विद्या सम्बल स्टॉफ व अतिरिक्त अशैक्षणिक स्टॉफ द्वारा संचालित किया रहा है जो की महाविद्यालय प्रवेश, परीक्षा व अन्य व्यवस्थाओ की देखरेख में व्यस्त रहते हैं। साथ ही कक्षाओं की समय सारणी भी उचित नही है, दीर्घ अवधि की समय सारणी होने की वजह से अगली कक्षा के इंतजार में घंटो व्यर्थ हो जाते है जिससे दूर दराज गांवों व कस्बों से आने वाले विद्यार्थीयों को समस्याएँ बनी हुई हैं। इस दौरान परिषद से नरेश मीणा, लक्ष्मी नागर, उषा मालव, अजय सुमन, शिव प्रकाश, सुमन सहरिया, चेतन नायक, नितिन नायक, कमल बंजारा, अंकित गुर्जर, राहुल मीणा, लक्ष्य शर्मा व महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।