लोकेशन छीपाबड़ौद ।

रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल

कॉलेज छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्र राजनीति अब तेज हो गई है। छात्रनेता अपने-अपने संगठन के प्रत्याशियों को चुनाव में जीत दिलवाने की तैयारियों में मुस्तैदी से जुट गए हैं।
कॉलेज छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्र राजनीति अब तेज हो गई है। छात्रनेता अपने-अपने संगठन के प्रत्याशियों को चुनाव में जीत दिलवाने की तैयारियों में मुस्तैदी से जुट गए हैं। संगठनों के पदाधिकारी व छात्रनेता विभिन्न जगहों पर बैठकें आयोजित कर रणनीति बना रहे हैं।

वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सद्स्य भी अपने प्रत्याशियों को चुनाव में जीत दिलवाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है । गली गली जाकर छात्र छात्राओं से मेल मिलाप किया जा रहा है । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छीपाबड़ौद द्वारा
प्रेमसिंह सिंघवी राजकीय महाविद्यालय छीपाबड़ौद के चुनाव के लिए

अध्यक्ष प्रत्याक्षी हेतू हेमंत मीणा को चुना गया है एवम्
उपाध्यक्ष प्रत्याक्षी के लिए वर्षा नागर,
महासचिव प्रत्याक्षी के लिए कीर्ति यादव, एवम्
सचिव प्रत्याक्षी के लिए रवि कुशवाहा को चयनित किया गया है ।
आपको बता दें कि कमल गुर्जर , रविंद्र मीना , नवनीत नागर , अभिषेक , लोकेश गुर्जर , शिवानी गौतम , काजल कंवर , किर्ति यादव , वर्षा नागर , अभिषेक गुर्जर , नरेंद्र गुर्जर , सुझान गुर्जर , अनुरुद्ध मालव , तेजकरण , संदीप गुर्जर , रोहित मालव , नरेंद्र मीना , रवी कुशवाह , रणजीत गुर्जर , रविंद्र वैष्णव , मनीष यादव , कुंदन , आदि का समर्थको का भरपूर सहयोग मिल रहा है