Spread the love

अक्षय कुमार ने अपने फैंस से मांगी माफी.

ट्रोल होने के बाद माफीनामा किया पोस्ट. तंबाकू कंपनी का एड करने पर फूटा था फैंस का गुस्सा..जानिए खिलाड़ी कुमार ने क्या कहा…

 

अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ पान मसाला ब्रांड के विज्ञापन की वजह से अक्षय कुमार को काफी ट्रोल किया जा रहा है. फैंस का गुस्सा लगातार उन पर फूट रहा है. ऐसे में अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया एकाउंट पर इसको लेकर अपने फैंस से माफी मांगी है और भविष्य में ऐसा न करने को कहा है. इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किए गए माफीनामा में अक्षय कुमार ने कहा कि

 

”मैं अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगता हूं. बीते कुछ दिनों में आप के रिस्पांस ने मुझे झकझोर दिया. मैं तंबाकू का समर्थन नहीं करता. आज सभी ने जिस तरह से विमल इलायची के साथ मेरे जुड़ाव पर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं उसका मैं सम्मान करता हूं. मैं पूरी विनम्रता के साथ इससे पीछे हटता हूं. मैंने इस विज्ञापन से मलने वाली सारी रकम को किसी नेक काम में लगाने का फैसला किया है. कानूनी वजहों से इस विज्ञापन को तय वक्त तक प्रसारित करने का कॉन्ट्रैक्ट है. हालांकि मैं आगे से सावधान हरने का वादा करता हूं.”

 

 

बता दें कि अक्षय कुमार ने अपने पहले के कई इंटरव्यूज में कहा था कि गुटखा कंपनियों ने उन्हें करोड़ों के आफर दिए हैं लेकिन वे उन्हें स्वीकार नहीं करते. अक्षय कई मौकों पर तंबाकू विज्ञापन को अपने सिद्धांतों के खिलाफ भी बता चुके हैं. हालांकि इस बार अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ विमल इलायची का एड करने पर उन्हें फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा. भले ही ये एड इलायची का हो लेकिन कंपनी पान मसाला की वजह से ही जानी जाती है. इसलिए उन्हें और ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ रहा था.