लोकेशन अकलेरा
रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल
तहसील के ग्राम पंचायत उमरिया के गांव खेरदंता रामदेव जी मंदिर के प्रांगण में ग्राम पंचायत उमरिया के समस्त गांव की ग्राम समितियों का सामूहिक गठन एवं सामूहिक मीटिंग रखी गई है जिसमें जिला विद्युत प्रमुख बालू सिंह चौहान तहसील अध्यक्ष परमानंद मीणा तहसील मंत्री हेमन्त पारेता तहसील उपाध्यक्ष संतराम गुर्जर ,विजय सिंह ग्राम पंचायत प्रभारी राजेन्द्र दांगी उपस्थित रहे मीटिंग में जिला विद्युत प्रमुख बालू सिंह चौहान ने बताया कि जब तक सब किसान एकजुट नहीं होंगे और संगठित नहीं होंगे तब तक किसी को कोई नहीं सुनेगा सारे किसान संगठन से जुड़कर अपनी आवाज को बुलंद करें तो एक छोटे से छोटे किसान की बात सरकार सुनेगी ।तहसील अध्यक्ष परमानंद मीणा ने समिति का गठन किस प्रकार हो एव ग्राम समिति की मासिक बैठक होती रहे एव 11 सदस्य का अलग-अलग दायित्व भी बताया मंच का संचालन तहसील मंत्री हेमन्त पारेता ने किया एवं 8 सितंबर को भारतीय किसान संघ द्वारा जिला मुख्यालय पर अतिवृष्टि एवं बाढ़ से हुई खराबा का मुआवजा एवं बीमा राशि दिलवाने के लिए आयोजित की जा रही रैली के बारे में बताया और सभी से इस रैली में शामिल होने के लिए अपील की मीटिंग में पधारे हुए समस्त ग्राम पंचायत उमरिया के समिति अध्यक्ष व मंत्री अर्जुन कारपेंटर,ज्ञान सिंह गुर्जर,राधेश्याम, कमल मेहर,गब्बा लाल,मेंबर बंजारा, राय सिंह तवर, सुजान सिंह बंजारा,राजेश दांगी,मांगीलाल, देवीलाल,छीतर लाल, रामप्रसाद,भगवानसिंह अर्जुन, राजेश रावल,एवं बाबा रामदेव समिति के सदस्य भारतीय किसान संघ के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे