रिर्पोट : चंद्र प्रकाश गौचर
अंता : रायपुरिया मे दूसरे दिन भी प्रशासन द्वारा ख़डी फ़सल पर बुलडोजर तथा ट्रेक्टर चलाकर चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया गया ऐसे मे प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही से भू माफियों मे हड़कम मचा हुआ है lइस मोके पर भारी भरकम पुलिस जब्ता तैनात रहा l
कार्यवाहक एसडीओ ओम प्रकाश जैन का कहना है की रायपुरिया मे करीबन 110 बीघा चारागाह भूमि पर लम्बे समय से 57 लोगो द्वारा कब्जा करके फसले की जा रही थी जिसके कारण मवेशियों के सामने चारे की समस्या ख़डी हो गईं है l
दूसरी और प्रशासन द्वारा लगातार 2 दिनों तक भारी भरकम पुलिस जॉबते के साथ बुलडोजर तथा ट्रेक्टर चलाकर अतिक्रमण को हटाया जा रहा है जिसके चलते भू माफियों मे हड़कम मचा हुआ है l
इस मोके कार्यवाहक एसडीओ ओम प्रकाश जैन, थानाधिकारी राम लक्ष्मण गुर्जर सहित बड़ी संख्या मे पुलिस जब्ता मौजूद रहा