रिपोर्टर -चंद्र प्रकाश गोचर
लोकेशन – अंता
बारां जिले के अंता मे एनटीपीसी गैस विद्युत परियोजना द्वारा सवा दो साल पूर्व 70 लाख की लागत से बनाया गया सामुदायिक भवन अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है इस भवन का अभी तक आमजन को कोई लाभ मिलता हुआ नजर नहीं आ रहा है l
दायी मुख्य नहर के किनारे बनाये गए सामुदायिक भवन में लाइट कनेक्शन ना होने से घुप अंधेरा पसरा रहता है। वहीं रास्ता उबड़ खाबड़ होने से यहां तक चारपहिया वाहन नहीं पहुंच पाते। यही वजह है कि बनाने के बाद ढ़ाई साल की अवधि में यहां एक भी आयोजन नहीं हुआ। जिससे इमारत सफेद हाथी बन खड़ी है। इन दिनों भवन में कई श्रमिकों का डेरा जमा हुआ है l
एनटीपीसी ने नगरपालिका को सामुदायिक भवन 17 जून 2020 को सुपुर्द किया था। जिसमें एक बड़ा हॅाल, मंच, दो ड्रेसिंग रूम, दो शयन कक्ष, रसोई, महिला-पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालय आदि सुविधाओं सहित छत पर बिजली के लगभग एक दर्जन पंखे तथा कई सजावटी लाइटें लगी हैं। किन्तु विद्युत कनेक्शन ना होने से अब तक भवन की बत्ती ही नहीं जली। ऐसे में सब कुछ दिखावा बनकर रह गया। चौकीदारी ना होने से असामाजिक तत्वों ने सारी खिड़कियों के कांच तोड़ दिए, बिजली फिटिंग भी उखाड़ ले गए। दूसरी ओर अन्ता की अधिकांश जनता को यह भी नहीं पता कि भवन बना कहां हैं।
सामुदायिक भवन तक पहुंचने का मार्ग भी पक्का नहीं है। इसी के पास अब कॉलेज निर्माण हो चुका तथा नगरपालिका नए उद्यान का निर्माण करा रही है।