छबड़ा- बाराँ
जितेन्द्र कुशवाह
- अंतर्राष्ट्रीय वैश्यमहिला महासम्मेलन छबड़ा शाखा द्वारा बेजुबान मूक पक्षियों के लिए परिंडे बांधे व शीतल जल की प्याऊ लगाई वैश्य महासम्मेलन छबड़ा की कोऑर्डिनेटर मृदुला जैन के अनुसार भीषण गर्मी से जूझते राहगीरों के लिए महिला शाखा की अध्यक्षा श्रीमती आशा अग्रवाल की ओर से अग्रवाल हॉस्पिटल के बाहर एक शीतल जल की प्याऊ लगाई गई। सचिव श्रीमती कल्पना बरडिया ने बताया कि वैशाख माह की एकादशी के दिन मूक बेजुबान पक्षियों के लिए त्रियंबकेश्वर मंदिर के प्रांगण में परिंडे बांध कर वैश्य महा सम्मेलन की छबड़ा की महिला शाखा द्वारा बहुत ही पुण्य कार्य किया गया। इस अवसर पर शाखा की श्री मती मंजू लुहाड़िया डॉली जैन कविता जैन सविता जैन गरिमा जैन वर्षा माहेश्वरी लाड गुप्ता ज्योति गर्ग। रेखा अग्रवाल कृष्णा अग्रवाल सीमा बागड़ी संजू माहेश्वरी कृष्णा अग्रवाल मनीला अग्रवाल कविता चांडक अनीता बागड़ी आदि सदस्याएं उपस्थित रहीं। वैश्य सम्मेलन की अध्यक्षा आशा अग्रवाल की ओर से शीतल प्याऊ के लिए दिए गए आर्थिक सहयोग की सभी ने सराहना की। इस शीतल जल की प्याऊ को आगामी जून माह तक जारी रखा जायेगा।
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महा सम्मेलन की छबड़ा शाखा द्वारा किए गए इस पुण्य कार्य की सराहना कर पूजा माहेश्वरी और पायल माहेश्वरी ने भी सभी से इस प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की।